संभल जनपद के जुनावई बिकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के ब्लॉक प्रमुख बेटे पर कमीशन मांगने,अभद्र व्यवहार तथा मारपीट के गंभीर आरोप लगाये।

0
831


Monu Singh Sambhal/Report.

संभल जनपद की गुन्नौर तहसील में स्थित जुनावई विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ब्लॉक प्रमुख दिव्यप्रकाश यादव पर कमीशन मांगने,अभद्र व्यवहार, मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाये है।आरोप लागने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि कल जुनावई विकास खंड में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों की मीटिंग कर रहे थे जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख दिव्यप्रकाश ने सभी सचिवों को अपने कक्ष में बुलाया और ग्राम निधि प्रथम खाते में प्राप्त धनराशि का 2%,स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए आई धनराशि का 1% तथा मनरेगा की कुल धनराशि का 2% पैसा कमीशन के तौर पर देने को कहा।जब सचिवों ने इस अवैध वसूली करने का विरोध किया तो प्रदेश की योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गुलफाम सिंह यादव के ब्लॉक प्रमुख बेटे दिव्यप्रकाश यादव ने अत्यधिक अशोभनीय एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा शिव कुमार को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया तथा ग्राम पंचायत अधिकारी कुणाल सिंह के साथ मारपीट की।जिसके विरोध में समस्त जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
TRP News Desk/U.P

NO COMMENTS